-->

I have Creative power

I AM A

image
Hello,

I'm Ashwani Pandey

Highly creative and multitalented Graphic Designer with extensive experience in multimedia, marketing and print design. Exceptional collaborative and interpersonal skills; dynamic team player with well-developed written and verbal communication abilities. Highly skilled in client and vendor relations and negotiations; talented at building and maintaining “win-win” partnerships. Passionate and inventive creator of innovative marketing strategies and campaigns; accustomed to performing in deadline-driven environments with an emphasis on working within budget requirements. Creative experience in the following:

Design or create graphics to meet specific commercial or promotional needs, such as packaging, displays, or logos. May use a variety of mediums to achieve artistic or decorative effects.


Education
Arena Animation

Bachelor of Animation

V.K.S University

Bachelor of Art

M.P College

10+2(ART)

S.K High School

Schooling


Experience
Graphic Designer

Kashi Printing

(Sep-2019- Till Now)
GWD Trainer

Vedantsri Computer Institute

(Jan-2018- July-2019)
Graphic Designer

Nath Ram Publication

(Jun-2018- Jan-2019)
Microsoft Office Trainer
(Word, Excel, Powerpoint)

Vedantsri Computer Institute

(Nov-2015 To Aug-2016)

Know Softwares
Adobe Illustrator CC
Corel Draw X8
Adobe InDesignCC
Adobe Lightrooom CC
Adobe Photoshop CC
Adobe Premiere pro CC
Adobe After Effact CC
Microsoft Office
(Word. Excel. Powerpoint)
SilhouetteFX
Nuke
Houdini
ZBrush

5

Awards Won

1.6k+

Facebook like

100+

Projects Done

1564

Coffee

WHAT CAN I DO

Logo Design

Creating ideas and building brands that truly matter to people

Social Media Banners

Social media is the ultimate equalizer. It gives a voice and a platform to engage.

Graphic Design

create visual concepts, using computer software or by hand, to communicate ideas that inspire, inform, and captivate consumers

T-shirt Desgin

Aahhaa…got you staring at my t-shirt !!

Brochure/Flyer

people who are interested in learning more about product will pick up a brochure.

Videos Edating

Video editing is the manipulation and arrangement of video shots. Video editing is used to structure and present all video information, including films and television shows, video advertisements and video essays.

SOME OF WORK

दिल की दबिश (शेर)

मेरे मसरूफियत के हर लमहे में शामिल है उनकी यादें सोचो जरा फुर्सत मे क्या होता होगा

एक बात और है जो बताई नहीं जा सकती
इश्क है उनसे पर जताई नहीं जा सकती

हर ट्रिप पर तेरी याद क्यों आती है 
सोते हुए मुसाफिर को क्यों जगाती है
क्या गुनाह है इस मुसाफिर का
आहिस्ता से आते हो यादों का एहसास छोड़कर जाते हो

चांदनी रातों में चांद पर चेहरा दिखा है खामोश बादलों की चादर ने ढक लिया है तेरे चेहरे को क्या करें डर लगता है हटाने में कहीं बरस न जाए मुझ पे

सांसे छोड़ दूं तो जीना सिखाओगे क्या ?
फिर क्यों दूरियां बढ़ा रहे हो, फिर कभी मिलने आओगे क्या ?

तुझसे इश्क तेरी हरकतों से नफरत है हम क्या करें जाना है जख्म भी तो तेरे हैं

चल जा अब तुझसे इश्क़ नहीं है मुझे
क्योंकि जिस्मानी हम करते नहीं और रूहानी तुम समझ नहीं पाओगी 

तेरी तस्वीर का भी हकदार नहीं
तेरी रूह में इजाजत कैसे होगी चलो छोड़ो उसकी बातें
ये बताओ तुझसे इश्क कैसे होगी

उस शहर के बिछड़े इस शहर में मिल पाएंगे क्या ?
ये टूटे तारे से बिछड़ कर चांद से मिल पाएंगे क्या?

सपनों को ठुकरा कर मुंतशिर हो जाऊंगा 
अजी सुन लो फिर कभी मिलने वापस नहीं आऊंगा आज पास है तो इतना इधर आ रही हो कल देखना तुम भी मुंतशिर हो जाओगी याद तो आएंगे हम जैसे सावन में बारिश आते हैं और आसमान में तारे टिमटिमाते हैं

यादों के कनस्तर से यह कैसे भुला दिया आखिर बहन तूने भाई दूज कैसे भुला दिया

तोड़ दूं मैं अगर रिश्तो का डोर तो जोड़ पाओगे क्या ? छोड़ दूं अगर मैं साथ तुम्हारा फिर भी हाथ मेरा थामोगे क्या ?

ये चांद पर दाग जितने अच्छे लगते हैं
उतने ही आपके माथे पर ये बिंदिया

इस शहर में अलाव नहीं दिखते
लोगों ने इतने अलगाव है क्या?


सोचा मोहब्बत से मिल लूं जरा !

मैंने सोचा मोहब्बत से मिल लूं जरा लेकिन दिल ने मुझे मिलने ना दिया
क्योंकि दिल ने जो रोया या तड़पा या भटका ये सारे घड़ी से वो अनजान था
बावफा तूने बेवफाई कर गए लेकिन नादान दिल मेरा रोता रहा
क्योंकि दिल ने जो रोया या तड़पा या भटका ये सारे घड़ी से वो अनजान था
ओ कसमें और वादे तो थोड़े ही थे लेकिन दिल की ये कस्ती ना डूब सकी
जाम भर के गए थे नशे में रहो बस नशा ए मोहब्बत की उतरी नहीं
ये मेरे इसके जुनून का था पागलपना जो हथेली पर मेरी तेरी नाम है
फिर भी सोचा मोहब्बत से मिल लूं जरा लेकिन दिल ने मुझे मिलने ना दिया
फिर मिल गए मुझसे चलते राह में ये नजरें भला कैसे छोड़े उन्हे,
क्योंकि इश्क किया था ये नजरों ने ही देखने की थी इसको जो आदत लगी,
फिर नजरें भी मिलने की कोशिश तो की लेकिन दिल ने ना नजरों को मिलने दिया 
क्योंकि दिल में था शोला बेवफाई की वो इसलिए दिल ना नजरों को मिलने दिया 
मैंने सोचा मोहब्बत से मिल लूं जरा......

मोहब्बत ने रुलाया है

मोहब्बत ने मोहब्बत को मोहब्बत से रुलाया है,
तड़प क्या चीज होती है मोहब्बत ने बताया है |
मोहब्बत की यह हरकत ने मुझे जालिम बना दिया,
तेरी नजरों की चाहत ने मुझे कातिल बना दिया | आजकल देख कर मुंह मोड़ लेती है मेरी मोहब्बत,
चलो तसल्ली है हमें हमारी पहचान तो बाकी है |
कसम से भूल नहीं पाया तेरे वो इश्क की राते, 
मेरी रगों में बहती है तेरी वो इश्क की बातें |

एक बात सुनोगी क्या ?

सुनो 
एक बात सुनोगी क्या ?
रोक कर इस हलचल को, कुछ वक्त मुझे दोगी क्या ?
हर किसी को देखती हो, एक तिरछी नजर से मुझे भी देखोगी क्या?
अच्छा आपने देख लिया, दिल जोरो से धड़कने लगा,
जरा सहला दोगी क्या ?
वो सितारे तोड़ने है आपके लिए, मेरे साथ चलोगी क्या ?
बहुत काम है आपको पता है मुझे, पर सुनो कुछ पल मेरे नाम करोगे क्या?
ऐसा करो जिस्म तुम रखलो, मगर वो रूह मेरे नाम करोगी क्या ?
थाम कर हाथ मेरा, इन वीरान से रास्तों पर साथ चलोगी क्या?
अच्छा सुनो, इस बेजान की जान बनोगी क्या?

✍️@ashwinibi2



वहीं बूढ़ा सा एक पेड़ कब से है खड़ा हुआ

वहीं छोटी सी एक गुड़िया
वहीं है एक घरौंदा बना हुआ
वहीं फूलों की पंखुड़ियाँ
वहीं है एक इत्र सना हुआ

वहीं अलाव से अलगाव
वहीं है एक चूल्हा जला हुआ
वहीं तेढ़ी मेढ़ी सी रोटियाँ
वहीं हैं एक आलु भुना हुआ

वहीं सदियों की भूख वहीं हैं एक निवाला रुका हुआ
मेरा नाम है जहाँ माटी पर तेरी ऊँगलियों से लिखा हुआ

वहीं एक ईश्वर
वहीं है एक सिर झुका हुआ
वहीं एक किताब
वहीं है एक पन्ना मुड़ा हुआ

वहीं बूढ़ा सा एक पेड़
कबसे है खड़ा हुआ
वहीं पुराना सा एक धागा
टूट के है पड़ा हुआ

वहीं रौशनियों की है कमी वहीं है एक दिया जला हुआ
मेरा नाम है जहाँ खुरचन पर तेरी ऊँगलियों से लिखा हुआ

वहीं कुहारों भरी रात
वहीं है एक धुँध गहरा हुआ
वहीं भागती सी दुनिया
वहीं है एक लम्हा ठहरा हुआ

वहीं सर्दियों की हवा
वहीं है एक पश्मीना छुपा हुआ
वहीं गर्मियों की दुआ
वहीं है एक सीना सुलझा हुआ

वहीं गुमनामियों का इक शोर वहीं है एक आँसु रुका हुआ
मेरा नाम है जहाँ ओस पर तेरी ऊँगलियों से लिखा हुआ!

Photo


Photo 

Video

Video

Start Work With Me

Contact Us
Ashwani pandey
+91-9140248194
Bhelupur,Varanasi, India